धमतरी। जिले में अवैध मदिरा के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में मगरलोड के ग्राम मड़ेली में बेचने की नीयत से बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाने की सूचना पर आबकारी टीम को मिली. इस सूचना के बाद पुलिस दल ने आज सुबह छापामार कार्रवाई कर 31 लीटर महुआ शराब जब्त की.
पुलिस ने कमार डेरा मड़ेली निवासी बिहार, रुपौतीन और चिंताराम से कुल 31 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब बरामद किया तथा मौके पर 80 किलोग्राम महुआ लाहन को नष्ट किया गया. आबकारी दल द्वारा आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया.
गौरतलब है कि पंजाब में नकली शराब पीने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इस घटना को देखते आबकारी आयुक्त, छत्तीसगढ़ द्वारा अवैध शराब के परिवहन व विक्रय पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.