रामकुमार यादव,अंबिकापुर। आज के दौर में ईमानदारी से किसी काम को करवाना इतना आसान नहीं रह गया, लेकिन आप रिश्वत की पेशकश करेंगे, तो जो काम दो दिन में होने वाला है वो एक घंटे में हो जाएगा. रिश्वत लेने का ताजा मामला अंबिकापुर से सामने आया है, जहां एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने आरआई (
डीएसपी एंटी करप्शन ब्यूरो गौरव मंडल के मुताबिक अंबिकापुर की अर्चना खाखा की जमीन नापने के बाद नक्शा बनाने के एवज में ठाकुरपुर हल्का पटवारी नंबर-57 राजबहादुर सिंह ने 10 हजार रुपए की मांग की थी. महिला ने इसकी शिकायत एसीबी अंबिकापुर कार्यालय में की थी. महिला की शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने आरोपी आरआई राजबहादुर सिंह को उसके कार्यालय से 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट 1988 एवं संशोधन अधिनियम 2018 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा.