हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर के मोवा इलाके में सूने मकानों में सेंधमारी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस को गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. गिरोह में तीन यूपी, एक बिहार और एक बदमाश रायपुर का ही रहने वाला है. आरोपियों में एक नाबालिक भी शामिल है. आरोपियों ने रक्षाबंधन वाले दिन भूषण लाल वर्मा के मकान से नगदी सहित लाखों के जेवर पार किए थे.
अपराध दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से साढ़े तीन लाख के जेवर समेत चोरी में उपयोग करने वाले हथियार भी बरामद किए हैं. मामले का मुख्य आरोपी जीतू लोहार अब भी फरार है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई पंडरी थाना पुलिस ने की है.
पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी जीतू लोहार ने अपने 6 अन्य साथियों के साथ मिलकर तीन अगस्त की रात लगभग डेढ़ बजे आदर्श नगर स्थित किराना व्यापारी भूषण लाल वर्मा के मकान में धावा बोलकर लाखों के सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था. वारदात के समय किराना व्यापारी घर में मौजूद नहीं था. वह रक्षाबंधन का त्योहार मनाने अपनी बहन के यहां बालोद गया हुआ था.
मामले में पंडरी पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिक आरोपी शामिल है. वहीं मुख्य आरोपी जीतू लोहार जो दस दिन पहले ही ग्वालियर से रायपुर आया था, वह घटना के बाद से ही फरार है. गिरफ्तार आरोपियों में तीन यूपी, और एक बिहार का निवासी है. पुलिस ने आरोपियों के पास से साढ़े तीन लाख रुपये के सोने चांदी का जेवरात बरामद कर लिया है.