रायपुर। राजधानी पुलिस रायपुर में चाकूबाजी की घटनाओं को रोकने और अड्डेबाजों पर कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान चला रही है. जिससे अपराधों पर नियंत्रण, रोकथाम और सुरक्षा व्यवस्था कायम रह सके. एसएसपी अजय कुमार यादव के निर्देशन में इस अभियान में रायपुर पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारी सहित रायपुर पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी शामिल है. इस दौरान 12 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई और 122 लोगों को समझाइश देकर नोटिस दिया गया है.
रायपुर पुलिस की अलग-अलग टीम थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के महामाया मंदिर अंदर गली अंदर के क्षेत्रों, थाना तेलीबांधा क्षेत्र के मरीन ड्राइव व V W कैन्यन होटल के पीछे का क्षेत्र, थाना पंडरी क्षेत्र के शक्ति नगर, चंडी नगर, मोवा व दलदल सिवनी के क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग करते हुए अड्डेबाजी करने वालों और असामाजिक व्यक्तियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा सभी थाना की टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा.