सुदीप उपाध्याय, वाड्रफनगर (बलरामपुर)। जिले के रघुनाथनगर थाना अंतर्गत दो युवकों से 1600 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है. आरोपी क्षेत्र में खपाने के लिए मोटरसाइकिल से गांजा लेकर आ रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोटर साइकिल क्रमांक CG 15 CF 7570 से ग्राम हरिगवा के दो व्यक्ति क्षेत्र में खपाने के लिए अवैध गांजा लेकर आ रहे हैं. सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू व एसडीओपी ध्रुवेश कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में ग्राम पंडरी के मंगरहर रोड में घेराबंदी कर दो युवक शाहिद खान पिता अजीज खान (24 वर्ष) और अनूप कुमार पिता देव प्रसाद कुशवाहा (22 वर्ष) को धर दबोचा. दोनों के पास से 1600 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जेपी लकड़ा, एएसआई उमेश कश्यप, प्रधान आरक्षक अतेन्द्र सिंह, आरक्षक संजय जायसवाल, गौतम मरकाम और अजय टोप्पो शामिल रहे.