टोमन लाल सिन्हा, मगरलोड। नाबालिक आदिवासी लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने के बाद दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मगरलोड पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है. 23 वर्षीय आरोपी मनोज गायकवाड़ फिंगेश्वर थाना अंतर्गत ग्राम देवगांव का निवासी है.
मगरलोड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता के घर वालों ने दिन शुक्रवार को थाना में नाबालिक लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराी थी. 17 वर्ष 5 माह की नाबालिग लड़की की गुमशुदगी पर मगरलोड पुलिस ने तुरंत टीम बनाकर तलाश शुरू कर दी. मुखबिर से सूचना एवं मोबाइल के लोकेशन पर आरोपी मनोज एवं पीड़िता लड़की को गरियाबंद जिला के फिंगेश्वर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलर से पकड़कर थाना लाया गया.
आरोपी मनोज गायकवाड के खिलाफ धारा 506, 363, 366, 376, 4 (6) पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल भेज दिया गया. आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी विनोद कतलम के साथ आरक्षक किशोर देशमुख, परमानंद साहू, बाबूलाल मरकाम, सनत रत्नाकर, मनोज सिन्हा, खोमेंद्र भारतद्वाज का विशेष योगदान रहा.