स्पोर्ट्स डेस्क- टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर एम एस धोनी को लेकर लगातार कयासों का बाजार गर्म है कि अपने क्रिकेट करियर को लेकर वो क्या फैसला करेंगे, लेकिन एम एस धोनी अबतक इस सवाल पर चुप्पी साधे हुए हैं, और क्रिकेट के जानकार अपने-अपने तरीके से खुलासे कर रहे हैं।
एम एस धोनी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से इंडियन टीम से नहीं खेले हैं, और अब फिलहाल आईपीएल की तैयारी में जुटे हैं, एम एस धोनी कोरोनाकाल से पहले ही आईपीएल की तैयारी में जुट चुके थे, लेकिन कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए देश में लॉकडाउन लगा दिया गया, और चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की प्रैक्टिस भी थम गई।
और अब पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कमेंट्रेटर संजय मांजरेकर ने एम एस धोनी को लेकर एक स्पोर्ट्स चैनल के एक खास शो में बड़ा खुलासा किया है।
संजय मांजरेकर फिलहाल मौजूदा आईपीएल में एम एस धोनी की फ्रेंचाईजी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए शानदार आईपीएल सीजन होने को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं, उन्हें भरोसा है कि पूर्व भारतीय कप्तान के लिए परिस्थियां उनके हक में रहेंगी।
एक अंदरूनी कहानी साझा करते हुए मांजरेकर ने बताया कि उन्होंने विराट कोहली की शादी के रिसेप्शन के दौरान उन्होंने धोनी से बातचीत की थी, मांजरेकर ने एक स्पोर्ट्स चैनल के एक खास शो में कहा कि विराट कोहली की शादी के दौरान मेरे पास उनके साथ थोड़ा समय था, और उन्होंने कहा कि जब तक मैं टीम में सबसे तेज धावक को हरा रहा हूं, तब तक मैं खुद को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने या उच्च स्तरीय क्रिकेट खेलने के लायक समझूंगा।
तो एक बल्लेबाज के तौर पर आईपीएल में एम एस धोनी के साथ मैं बहुत अंतर नहीं देखता, वास्तव में हमारे पास जो स्थितियां हैं मैं कहता हूं कि वो धोनी के लिए एकदम सही हैं, जहां ये दिमाग के बारे में है न कि सिर्फ पॉवर हिटिंग के लिए है।