धमतरी। जिले के नगरी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाकर बिक्री किए जाने की सूचना के आधार पर आज आबकारी अमले के द्वारा दबिश दी गई. जहां से 42 लीटर कच्ची शराब और 1100 किलो महुआ लाहन के साथ 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि बाज़ार पारा नगरी निवासी आरोपी बल्लू के आधिपत्य से 12 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब बरामद होने पर आरोपी के खिलाफ धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि बाज़ार पारा नगरी में आरोपी बृजमोहन, पद्मा, अंजोर, प्रमिला, श्रवण और बिसालिख के पास से 3.5 लीटर, 3 लीटर, 4.5 लीटर, 4.5 ली., 4 लीटर, 2 लीटर और मुकुंदपुर में पंचू, जगदीश के पास 4.5 लीटर और 3.5 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ है.
इसके अलावा मौके पर तलाशी के दौरान मिले 1100 किलोग्राम महुआ लाहन को नष्ट किया गया. बता दें कि कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के निर्देशानुसार कच्ची शराब से सम्भावित जनहानि के मद्देनजर आबकारी अमले के द्वारा लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है.