रोहित कश्यप, मुंगेली। नगर में आज तड़के सुबह पड़ाव चौक स्थित सुलभ शौचालय के कर्मचारी की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. जिसकी खून से लथपथ लाश सुलभ के बाथरूम में मिली है.
जानकारी के अनुसार, मृतक गनौरी पंडित बिहार का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी कमलेश्वर चंदेल, एसडीओपी तेजराम पटेल और सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी गई है.
एसडीओपी पटेल ने बताया कि मृतक के शरीर मे गंभीर चोट के निशान मिले है, इस वजह से प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. मामला हत्या का है, या दुर्घटना का, यह जांच का विषय है. फिलहाल, पुलिस डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम की मदद से जांच में जुटी हुई हैं.