छत्तीसगढ़ में अब एक आईएएस अफसर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. यह प्रदेश का पहला मामला है, जब कोई आईएएस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद उन्हें कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले दो आईपीएस अफसर भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. पूरा मामला कोरबा जिले का है.
मनोज यादव,कोरबा। कोरबा में पदस्थ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंदन कुमार कोरोना संक्रमित हो गए है. उनकी कोविड जाँच रिपोर्ट आज शाम पॉजीटिव आई है. उन्हें कोरबा के विशेष कोविड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. साथ ही CEO के परिजनों को होम आइसोलेसन के लिए कहा गया है और उन सभी का भी कोरोना जाँच किया जाएगा.
कुंदन कुमार 2014 बैच के आईएएस अधिकारी है. हाल ही में वे दुर्ग से ट्रांसफ़र होकर कोरबा में पदस्थ हुए है. ज़रूरी काम से वो हाजीपुर बिहार गए थे और दो दिन पहले 7 अगस्त को ही कोरबा लौटे थे. हाजीपुर से वापस आने के बाद से ही उनकी तबीयत खराब चल रही थी. वे सर्दी खांसी और बुखार महसूस कर रहे थे. जिसके बाद उनका सैम्पल जाँच के लिए रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज के लैब में भेजा गया था. लैब से आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले के सीएमएचओ डाक्टर बी बी बोडे ने इसकी पुष्टि की है.