नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की वजह से देशभर के स्कूलों में तालों के अब खुलने के आसार नजर आ रहे हैं. शासकीय कार्यालयों और व्यावसायिक गतिविधियों पर लगी रोक को धीरे से हटाए जाने के बाद अब एक सितंबर से स्कूल खोलने की तैयारी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, स्कूलों को एक ही झटके में नहीं खोलते हुए तीन चरणों में खोला जाएगा, जिसमें सबसे पहले 12वीं और 11वीं की कक्षाएं शुरू की जाएंगी, उसके बाद 10वीं और 9वीं और सबसे अंत में आठवीं से पहली कक्षा तक कक्षाएं शुरू की जाएंगी. यही नहीं गाइडलाइन के मुताबिक हर वर्ग में अधिक से अधिक तीस बच्चे ही पढ़ाई करेंगे.
इसके अलावा स्कूलों में प्रार्थना सभा नहीं होगी, किसी प्रकार का आयोजन भी नहीं किया जाएगा. बच्चों के लिए भी बंदिशें रहेंगी, जिसमें वे खुद घर से पानी लाएंगे, और स्कूल में खेल–कूद नहीं कर पाएंगे. यही नहीं दूसरे बच्चों के साथ कोई सामान भी शेयर नहीं करेंगे. मतलब बच्चों को दो गज दूरी के नियमों के पालन करना होगा.