रायपुर। वन मंत्री मोहम्मद अकबर की मंशा के अनुरूप पुराने वृक्षारोपण का पुनः स्थापना कार्य के तहत आज नवा रायपुर अटलनगर स्थित पथ क्रमांक 1 और 8 के दो किलोमीटर लंबाई में एक हजार पौधों का रोपण किया गया. वन विभाग द्वारा श्रम दान और रोपणियों में शेष बचे पौधों से वृक्षारोपण के जरिए होने वाले इस कार्य का शुभारंभ आज नवा रायपुर क्षेत्र के पथ क्रमांक 1 में प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी ने पौधरोपण कर किया.

प्रधान मुख्य वन संरक्षक चतुर्वेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बिना किसी अतिरिक्त व्यय और संसाधन के क्षतिग्रस्त वृक्षारोपणों को पुनः स्थापित करना है. इसके तहत विभिन्न रोपणियों में शेष बचे पौधों द्वारा विभागीय अमला के सहयोग से पुराने वृक्षारोपणों के क्षतिग्रस्त या वृक्ष विहीन भाग में वृक्षारोपण किया जाना है. वन विभाग द्वारा यह कार्य अभी निरंतर जारी रहेगा. आज नवा रायपुर में विभागीय अमला के माध्यम से श्रमदान द्वारा वर्ष 2012 में रोपित पथ वृक्षारोपण के क्षतिग्रस्त भाग में गढढा खुदाई कर पौधरोपण का कार्य किया गया.