रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज देश-दुनिया के आँकड़े, पूर्व राष्ट्रपति की कोविड रिपोर्ट, तिरुपति मंदिर परिसर में संक्रमण, छत्तीसगढ़ के अधिकारी संक्रमित, न्यूजीलैंड कोरोना मुक्त, पहली को-वैक्सीन का इंतज़ार खत्म जैसी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.

24 घंटे में 1000 मौतें

भारत में लगातार कोरोना की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसके साथ ही मौतों की संख्या में भी भारी वृद्धि हुई है. देश में पहली बार कोरोना संक्रमण से एक हजार से ज्यादा लोगों की मौतें हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 62 हजार 064 नए मामले सामने आए हैं और 1 हजार 07 लोगों की मौत हुई है.देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 22 लाख 15 हजार 075 हो गई है. जिनमें से 6 लाख 34 हजार 945 एक्टिव मरीज हैं. वहीं इलाज के बाद 15 लाख 34 हजार 744 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 44 हजार 386 लोगों की मौत हो चुकी है.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संक्रमित

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रणब मुखर्जी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया हूं. पिछले एक हफ्ते में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उनसे अपील करता हूं कि वो सभी टेस्ट करवाएं और आइसोलेट हो जाएं.गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जल संसाधन मंत्री अर्जुन मेघवाल भी कोरोना संक्रमित पाये गए है. अमित शाह का मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है.

तिरुपति में कोरोना संक्रमण का फैलाव

तिरुपति मंदिर में बड़ी संख्या में कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि लॉकडाउन के बाद से भक्तों के दर्शन करने के लिए तिरुपति मंदिर को खोला गया है. अब तक यहां तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के 743 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 11 जून को मंदिर को भक्तों के दर्शन के लिए खोला गया था. तब से अब तक 743 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से 402 लोग ठीक हो चुके हैं. श्रीनिवासम, विष्णुनिवासम और माधवम विश्राम गृह को ऐसे कर्मचारियों के इलाज के लिए कोविड सेंटर बनाया गया है.

न्यूजीलैंड में अब कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं

दुनिया के कुछ देशों में कोरोना का प्रकोप अब भी जारी है और कुछ देश ऐसे भी हैं जो इस महामारी से उबर चुके हैं. भारत, अमेरिका, ब्राजील सबसे ज्यादा कोरोना से पस्त हैं. वहीं चीन, न्यूजीलैंड, स्पेन, थाइलैंड, श्रीलंका, म्यामार, मॉरिशस, आईसलैंड जैसे कई देश इस बीमारी से उबर चुके हैं. न्यूजीलैंड में पिछले 100 दिनों से कम्युनिटी ट्रांसमिशन का कोई नया मामला नहीं आया है. यहां आखिरी बार कम्युनिटी ट्रांसमिशन का केस 1 मई को आया था. न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक देश में अभी भी 23 एक्टिव केस हैं, लेकिन ये सारे वो लोग हैं, जो विदेशों से लौट रहे थे और उन्हें देश की सीमा पर ही रोककर क्वारंटीन कर दिया गया था.

2 आईएएस अधिकारी भी मिले पॉजिटव

छत्तीसगढ़ में आईएएस लॉबी तक कोरोना वायरस का संक्रमण पहुंच गया है. आज 2 आईएएस अफसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आईएएस नीलेश क्षीरसागर संक्रमित मिले है. नीलेश कई जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं. फिलहाल एग्रीकल्चर के डायरेक्टर है. इसके अलावा आईएएस कुंदन कुमार भी पॉजिटिव मिले है. कुंदन अभी कोरबा में जिला पंचायत सीईओ के पद पर पदस्थ है. वहीं प्रदेश में कोरोना से अब तक 12 हजार 148 लोग संक्रमित हो चुके है. जिसमें से 3 हजार 243 मरीज एक्टिव है, जिनका इलाज जारी है. इस महामारी से 8 हजार 809 लोग ठीक भी हो चुके है. वहीं राज्य में 96 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.

2 दिन में आ सकती है रूसी वैक्‍सीन

दुनिया को कोरोना वायरस की पहली वैक्‍सीन (First Covid-19 vaccine) 12 अगस्‍त को मिलने जा रही है। रूस के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कन्‍फर्म कर दिया है कि वे इसी हफ्ते वैक्‍सीन को रजिस्‍टर करेंगे. यह दुनिया की पहली ऐसी कोरोना वैक्‍सीन होगी जिस रेगुलेटरी अप्रूवल मिलेगा. यह वैक्‍सीन रूस में सभी को दी जाएगी ताकि नोवेल कोरोना वायरस के खिलाफ इम्‍युनिटी हासिल हो सके. रूस की स्‍पतनिक न्‍यूज एजेंसी के अनुसार, इस वैक्‍सीन से किसी तरह के नुकसान के संकेत नहीं मिले हैं. इस वैक्‍सीन का बड़े पैमाने पर उत्‍पादन सितंबर से शुरू हो सकता है. अक्‍टूबर से पूरे देश में सबको यह टीका लगाने की कवायद शुरू कर दी जाएगी.

देखिए मेडिकल बुलेटिन

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=YN8PLOeLEEE[/embedyt]