मनोज मिश्रेकर, राजनांदगांव। जिले में सोमवार देर रात एक आरक्षक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना लालबाग थाना क्षेत्र के इस्कॉन सिटी कॉलोनी की है.
मृतक आरक्षक का नाम अंकित यादव 29 वर्षीय है. वह जिले के खडग़ांव थाने में पदस्थ था. बताया जा रहा है कि मृतक आरक्षक 4-5 दिनों की छुट्टी लेकर घर आया था, जिस समय आरक्षक ने फांसी लगाई, उस समय घर में आरक्षक की मां भी थी.
सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक, आरक्षक अविवाहित था. उसका किसी युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.