चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। अवैध शराब बेचने को लेकर हुए दो पड़ोसियों का परिवारिक विवाद खूनी खेल में तब्दील हो गया। इस खूनी खेल में जहां पति-पत्नी की मौत हो गई और एक 12 साल का बच्चा जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। वहीं तीन बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठने से वे अनाथ हो गए।
दिल दहला देने वाली डबल मर्डर की यह घटना भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र के जोन 2 केएलसी क्वार्टर की है। सोमवार की शाम मृतक परिवार का अपने पड़ोस में रहने वाले आकाश शर्मा और उसके परिवार से विवाद फिर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि आकाश शर्मा तलवार अपने माता पिता के साथ पड़ोसी राजेश अवस्थी, उसकी पत्नी माधवी अवस्थी के ऊपर तलवार से हमला कर दिया। आरोपियों ने इस दौरान उनके 12 साल के बच्चे को भी नहीं बख्शा। इस प्राणघातक हमले में तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां देर रात राजेश अवस्थी, उसकी पत्नी माधवी अवस्थी की मौत हो गई।
सूत्रों के मुताबिक इस खूनी वारदात के पीछे शराब का कारोबार था। बताया जा रहा है कि मृतक का परिवार लॉक डाउन के दौरान अवैध रुप से शराब बेचा करता था। लेकिन पुलिस को इसकी खबर लग गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मृतक परिवार को अपने पड़ोसी आकाशदीप शर्मा और उसके परिवार पर मुखबिरी का शक था जिसे लेकर उनके बीच में विवाद होने लगा। यही विवाद सोमवार को इतना भयानक रुप ले लिया कि इसमें दो लोगों की जान चली गई, एक बच्चा जीवन-मृत्यु का संघर्ष कर रहा है वहीं तीन बच्चों के सर से माता-पिता का साया उठने की वजह से वे अब इस दुनिया में अनाथ हो गए। इधर पुलिस ने आरोपी आकाशदीप शर्मा और उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
इस पूरे मामले में दुर्ग शहर एडिशन एसपी रोहित झा ने बताया कि खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मछली मार्केट है। यहां आकाश दीप शर्मा और दूसरा परिवार राजेश अवस्थी का है। इन दोनों परिवार के बीच में पहले से आपसी मनमुटाव और रंजिश थी, इस बात को लेकर कल रात को दोनो परिवार के बीच आपसी लड़ाई झगड़ा हुआ। जिसमें आकाश दीप शर्मा ,जगत पाल शर्मा और आशा शर्मा की लड़ाई राजेश अवस्थी, माधवी अवस्थी के बीच हुई थी। जिसमें, राजेश व माधवी को गंभीर चोट आई थी जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का 12 वर्षीय पुत्र भी घायल हुआ है। मामले में तीनों आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।