मनोज यादव, कोरबा। पड़ोसी जिला जांजगीर-चांपा से कोरबा गांजा खपाने आ रहे दो युवकों को पुलिस ने धर दबोचा है. पकड़े गए आरोपी जांजगीर-चांपा जिले के नगवा कर रहने वाले है.
उरगा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की वैगनआर कार में काफी मात्रा में गांजा लेकर तस्कर उरगा रोड पर आ रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया. कार की जब तलाशी ली गई तो 40 किलो गांजे से भरा दो बोरा बरामद हुआ.
कोरबा सीएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले के नगवा निवासी करण लहरे और अमरदास को पकड़ा गया है, जो गांजा तस्करी कर रहे थे. उनसे पूछताछ की गई तो जांजगीर-चांपा से कोरबा में खपाना बता रहे हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.