प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है। कवर्धा में मंगलवार को 4 नए मरीजों की पहचान की गई। इन नए मरीजों के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 230 हो गई है, जिसमे 191 लोग स्वस्थ हो चुकें हैं। वर्तमान में जिले में 42 एक्टिव मरीज हैं।
जो नए मरीज मिले हैं उनमें एक व्यक्ति कलेक्टर कालोनी, आदर्श नगर के 2 और पॉली पारा का एक व्यक्ति शामिल है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है, उन्होंने बताया कि सभी संक्रमित व्यक्ति सेल्फ होम क्वारंटाइन पर थे।
जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ केशव ध्रुव ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशन पर जिला सर्विलेंस की टीम पूरे जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की पहचान करने तथा इसके रोकथाम व नियन्त्रण के लिए सैम्पल लिए जा रहे है।
राज्य में 12 हजार का आंकड़ा किया पार
राज्य में कोरोना ने 12 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राज्य 12 हजार 625 लोग संक्रमित पाए गए। जिसमें 3 हजार 509 संक्रिय मरीज हैं। जबकि 9 हजार 17 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया। वहीं राज्य में कोरोना से मरने वाले के आंकड़े सोमवार तक बढ़कर 99 हो गए हैं।