मनोज यादव, कोरबा। जिले में पति-पत्नी की लाश फंदे पर लटकी मिली है. पुलिस इसे आत्महत्या मानकर चल रही है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को जटगा चौकी के ग्राम बांधापारा निवासी रामप्रसाद (30 वर्ष) व श्यामवती (35 वर्ष) की लाश हूढबुढ पहाड़ पर तेंदू के पेड़ में लटकी हुई मिली. साड़ी में दोनों की लाश अटकी थी.
ग्रामीण जब पहाड़ पर पहुंचे तो फंदे पर दो लाश लटके हुए देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों मृतकों के पिता को सूचना दिया. इसके बाद सूचना चौकी प्रभारी अफसर खान को दी गई. मौके पर चौकी प्रभारी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.
जटगा चौकी प्रभारी अफसर खान ने बताया कि एक वर्ष पहले ही मृतक रामप्रसाद श्यामवती को चूड़ी पहना कर घर लाया था. तब से दोनों साथ रह रहे थे. महिला का पहले से तीन पति है. जबकि युवक की दो पत्नी है. वर्तमान में रामप्रसाद अपनी दोनों पत्नी के साथ रह रहा था. दोनों ने यह घातक कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं है.
बताया जा रहा है कि उनके बीच कोई भी विवाद नहीं था. दोनों घर में कपड़ा खरीदने के नाम से घर से बोलकर जटगा के लिए निकले थे. इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर सब कुछ ठीक होने के बाद ऐसा घातक कदम क्यों उठाया.