रायपुर। सोमवार को कांकेर और कोंडागांव की सीमा में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ के मामले में मारे गए माओवादी का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने माओवादी के शव के साथ ही हथियार और नक्सली साहित्य बरामद किया है। इस पूरे मामले में कोंडागांव और कांकेर एसपी ने मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर इसका खुलासा किया।

उन्होंने बताया कि अंतर्जिला संयुक्त अभियान बलसाम-37 के तहत जिला कांकेर/कोण्डागांव की बीएसएफ डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त 07 टीम थाना कांकेर, आमाबेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम मलांजकुडुम, पुसाघाटी, मातेंगा, उसेली, तुमसनार, डुवाल, एटेगांव व जिला कांकेर/कोण्डागांव के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सली गस्त सर्चिग पर रवाना हुई थी। सचिंग के दौरान दिनांक 10 अगस्त की शाम को  कांकेर/कोण्डागांव के बॉर्डर पर कांकेर सीमा के समीप कांकेर पुलिस की डीआरजी-02 और एसटीएफ (ब्रेवो-08) टीम पर नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में नक्सली मौके से भाग खड़े हुए।

ये हुआ बरामद

मौके पर सर्च करने के दौरान पुलिस ने एक वर्दीधारी पुरुष नक्सली का शव, 303 रायफल – 01 नग, 315 बोर रायफल – 01 नग, जिंदा कारतूस 303 रायफल का – 18 नग, पिट्ठ – 09 नग, सोलर प्लेट – 03 नग, रेडियो – 02 नग, पोच – 08 नग, बैटरीचार्जर – 01 नग, बिजली वायर – 01 बंडल, प्रेशर कुकर – 03 नग, 303 रायफल का खाली कारतूस – 04 नग, एके-47 रायफल का खाली कारतूस – 09 नग, इंसास रायफल का खाली कारतूस – 02 नग, जर्मन गंजी – 05 नग, बाल्टी – 03 नग, बिजली वायर – 01 बंडल। इसके साथ ही आईईडी, नक्सली साहित्य, दवाईयां एवं भारी मात्रा में अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया।