बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ फेसबुक में कोरोना को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल से शिकायत हुई थी. इस मामले में अब पुलिस ने शत्रु शकार नाम के व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.
दरअसल कुछ दिन पहले प्रदेश कांग्रेस कमिटी विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष संदीप दुबे ने यह शिकायत की थी. जिसमें कहा गया था कि शत्रु शकार नामक व्यक्ति ने अपने फेसबुक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ धर्म, जाति और कोरोना भ्रस्टाचार का आरोप लगाते हुए पोस्ट किया था. जिसमें कांग्रेस, स्वतंत्रता सेनानी और मुख्यमंत्री के खिलाफ एक साजिश के तहत झूटी और घृणा फ़ैलाने वाली पोस्ट लगातार डाली जा रही थी. जिसमें जाति/ धर्म के नाम से नफ़रत फ़ैलाने वाली पोस्ट भी है. जिससे राज्य में कभी भी दंगा फसाद हो सकता है.
शिकायत में यह भी कहा गया था कि एक कोरोना पॉजिटिव बताने से केंद्र सरकार से 1 लाख 60 हजार मिलते है. यहाँ कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति 3 दिनों में घर आ जा रहे है, अगर छत्तीसगढ़ में 40000 कोरोना पॉजिटिव है तो सोचो सरकार को कितने का फ़ायदा हो रहा है, लेकिन गरीब आदमी कोरोना के नाम से ही डर कर मर रहा है और सरकार केंद्र से इतनी रकम लेकर बैठा है. अगर यहाँ कोरोना पॉजिटिव है तो आरंग बंद करो साथ ही दारू के टेके भी बंद करो जिसमें यहाँ होने वाले कोरोना संक्रमित कम हो “इस तरह के पोस्ट डाल कर इस महामारी के दौर में द्वेष फैलाकर सरकार और भूपेश बघेल पर भ्रस्टाचार का आरोप लगाकर बदनाम कर रहा है.
जिसके बाद बिलासपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शत्रु शकार के खिलाफ धारा 153,153-A,153-B,269,504 एवं 505(2) भा.द.वी के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की थी. अब एफआईआर दर्ज कर लिया है.