टुकेश्वर लोधी, आरंग। आरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रसनी में बीते 18 जुलाई को नवविवाहिता की आत्महत्या के मामले में आरंग पुलिस ने मृतिका के पति, सास-ससुर और पति की बड़ी दीदी के खिलाफ दहेज मृत्यु का मामला दर्ज गिरफ्तार कर गया है.
आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान ने बताया कि मृतिका भानेश्वरी साहू (उम्र 22) का विवाह इसी वर्ष अप्रैल में ग्राम रसनी के आशीष साहू के साथ हुआ था. शादी के बाद से ही मृतिका के ससुराल वाले मृतिका को दहेज के समान को लोकल और डुप्लीकेट है कहकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे.
प्रताड़ना से तंग आकर भानेश्वरी साहू ने बीते 18 जुलाई को रसनी में अपने घर के कमरे में खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी. आरंग पुलिस ने आज मृतिका के पति आशीष साहू, ससुर चैतराम साहू, सास चम्पाबाई और डेढ़ सास रीना साहू को धारा 304बी, 34 भादवि के तहत दहेज हत्या का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है. जिसे रायपुर के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट में पेश कर दिया गया है.