रायपुर। सरगुजा के कद्दावर नेता में शुमार बालकृष्ण पाठक ने आज छत्तीसगढ़ राज्य औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव, शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक विनय जायसवाल सहित वन विभाग के पीसीसीएफ व अन्य कर्मचारी एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.

बता दें कि सरगुजा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालकृष्ण पाठक को भूपेश सरकार में छत्तीसगढ़ राज्य औषधि पादप बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. अध्यक्ष बनने के बाद पाठक अपने कार्यकर्ताओं व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विधानसभा के पास स्थित कार्यालय पहुंचे,और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक विनय जायसवाल के नेतृत्व में पदभार ग्रहण किया.

लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में छत्तीसगढ़ राज्य औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि वनवासियों और डिपार्टमेंट के बीच में बिचोलियों को खत्म किया जाएगा.

पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी ने पाठक पदभार करने पर उन्हें शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर विभागीय कर्मचारियों व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी पुष्प गुच्छ प्रदान कर पाठक को बधाई दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

वहीं छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के नव नियुक्त अध्यक्ष शफी अहमद ने आज श्रम कल्याण मंडल के कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शफी अहमद को नए जिम्मेदारी के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी.