स्पोर्ट्स डेस्क- मौजूदा साल टी-20 वर्ल्ड कप आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना था, लेकिन कोरोनाकाल की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा, कोरोना के खतरे को देखते हुए आईसीसी ने इसे स्थगित कर दिया, और साल 2021 का टी-20 वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा, और फिर साल 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।
एक क्रिकेट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक अगर कोरोना महामारी के कारण भारत में टूर्नामेंट नहीं हो पाता है तो श्रीलंका और यूएई को मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में बैक अप वेन्यू के तौर पर रखा गया है, आईसीसी ने पिछले सप्ताह ही इस बात की पुष्टि की थी कि टी-20 वर्ल्ड कप 2021 भारत में और 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा, किसी भी वैश्विक टूर्नामेंट में बैक अप वेन्यू के लिए एक मानक प्रोटोकॉल होता है।
रिपोर्ट की मानें तो हर आईसीसी टूर्नामेंट के लिए बैक वेन्यू मानक प्रोटोकॉल के अनुसार ही तय होता है लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार इसका एक्स्ट्रा महत्व है।
बहरहाल अभी बीसीसीआई की ओर से इस मसले पर कोई भी बोलने को तैयार नहीं है वजह है कि अभी टी-20 वर्ल्ड कप में काफी वक्त है और सभी लोग आईपीएल के आयोजन में व्यस्त हैं, क्योंकि इस कोरोनाकाल में आईपीएल का आयोजन कराना भी एक बड़ी चुनौती है।