जयुपर: राजस्थान सरकार को संकट से मुक्ति मिल गई है. ऐसा मुख्यमंत्री आवास में हुई कांग्रेस विधायक दल के बैठक के बाद की आई तस्वीरों और बयानों से लग रहा है. कुछ दिनों से गहलोत से पायलट की चल रही नाराजगी का अंत भी हो गया है यह भी अब कहा जाने लगा है. क्योंकि आज मनमुटाव और खींचतान के बीच बढ़ी दूरी के बाद जब अशोक गहलोत और सचिन पायलट आमने-सामने मिले तो लगा जैसे सारे गिले-शिकवे दूर हो गए हैं. दोनों ही नेता बेहद गर्मजोशी मिले, दोनों ने हाथ मिलाया और एक-दूसरे का दोनों ने ही स्वागत किया.
जिस अंदाज़ में दोनों नेता पार्टी की बैठक में मिले उससे यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार को फिलहाल किसी तरह का कोई खतरा नहीं है. विधानसभा सत्र की जो शुरुआत 14 अगस्त से हो रही है उसे लेकर भी कहीं कोई दिक्कत नहीं. क्योंकि अब सचिन पायलट के साथ सभी बागी विधायक भी गहलोत के साथ आ गए हैं. मतलब कांग्रेस के लिए चिंता की कहीं कोई बात नहीं ऐसा तो कहा ही जा सकता है.
वैसे भी बैठक के बाद सचिन पायलट ने ट्वीट कर अपनी बात जो कही उसमें उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि अब उनकी नाराजगी दूर हो गई और वे गहलोत सरकार के साथ मिलकर राजस्थान के विकास के लिए काम करते रहेंगे.
ये कहा है सचिन पायलट ने ट्वीट कर-
“आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल जी, प्रभारी अविनाश पांडे जी, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी सहित साथी विधायकों के साथ विधायक दल की बैठक में हिस्सा लिया. राजस्थान की जनता के हित और किए गए वादों के अनुरूप कार्य करने के लिए हम दृढ़ संकल्पित है.”
आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल जी, प्रभारी अविनाश पांडे जी, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी सहित साथी विधायकों के साथ विधायक दल की बैठक में हिस्सा लिया। राजस्थान की जनता के हित और किए गए वादों के अनुरूप कार्य करने के लिए हम दृढ़ संकल्पित है। pic.twitter.com/BHhfz4Frxt
— Sachin Pilot (@SachinPilot) August 13, 2020
आपको बता दें आज अशोक गहलोत ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में सचिन पायलट सहित सभी बागी विधायक भी शामिल हुए. वहीं प्रदेश कांग्रेस ने पार्टी निलंबित किए विधायकों बहाल भी कर दिया है. बैठक में विधायकों के मुख्यमंत्री गहलोत ने विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति तैयार की है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को जवाब देते हुए यह भी कहा कि विश्वास प्रस्ताव तो वे खुद लाएंगे.