जयपुर। एक महिला का दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध था. समलैंगिक संबंध के बारे में उसके पति को जानकारी हो गई. पति ने इस अवैध संबंध का विरोध किया. जिसके चलते युवक और उसकी पत्नी में अनबन होती थी. आए दिन के झगड़े के चलते पत्नी ने अपनी बहनों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.
मामला राजस्थान के जोधपुर शहर का है. राजस्थान पुलिस ने बताया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में बुधवार को टुकड़ों में एक युवक का शव बरामद हुआ था. युवक के हाथ-पैर अलग-अलग हिस्सों में नाले में बहते हुए आए थे. जिसके बाद शहर में सनसनी फैल गई थी. पुलिस की पड़ताल में जो कहानी सामने आई उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मृतक की पत्नी और दो साली, और एक साली के दोस्त ने मिलकर युवक की हत्या की थी. हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर नाले में फेंक दिए थे.
हाथ-पैर और सिर कटा शव मिला
डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि बुधवार को सुबह नांदड़ी गौशाला के पीछे एसटीएफ प्लांट (सीवरेज प्लॉन्ट) के पास एक अज्ञात व्यक्ति के कटे हुए हाथ, पैर और शाम को कटा हुआ सिर मिलने की सूचना मिली थी. इस पर मामले की गंभीरता को देखत हुए पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम, एमओबी टीम तथा डॉग स्क्वॉयड को बुलाया गया. तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या कर सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया गया.
थैलियों से मिला सुराग
मानव अंगों को जिस थैलियों में फेंका गया. एक थैली आनंदपुर कालु और एक थैली मेडता सिटी के दुकान की थी. जिस पर पाली जिले और नागौर जिले में गुमशुदा लोगों के बारे में जानकारी ली गई. इसमें पता चला कि 10 अगस्त को चरणसिंह उर्फ सुशील चौधरी की गुमशुदगी 11 अगस्त को मेड़ता सिटी थाने में दर्ज हुई थी. गुमशुदा के फोटो मंगाकर चेहरे से मिलान किया गया, जिससे मृतक की पहचान चरण सिंह उर्फ सुशील के रूप में की गई.