रायपुर। प्रदेश में बीते कई दिनों से सोशल मीडिया में एक मैसेज तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस के इलाज के लिए 1 लाख या डेढ़ लाख की राशि सरकार को मिल रही है. इस अफवाह पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह खबर पूरी तरह से झूठी है कि कोरोना के उपचार के लिए विदेश की किसी एजेंसी, केंद्र सरकार या राज्य सरकार के द्वारा एक लाख या डेढ़ लाख रुपए की राशि दी जाती है.

यह जरूर सच है कि ऐसे मरीजों का उपचार निशुल्क किया जाता है, लेकिन इसके लिए राशि आवंटित करने की खबर को स्वास्थ्य मंत्री ने पूरी तरह निराधार बताया है. उन्होंने जनता से अपील भी की है कि अगर कोई गलत जानकारी देता है, तो उसके संबंध में सरकार को सूचना दें. ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.