रायपुर। रोबिनहुड आर्मी एक गैर लाभकारी संस्था है, जो निरंतर दुनिया के 10 देशों में शादी, पार्टी अन्य जगह का बचा खाना ज़रूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य करता है. कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान इस आर्मी ने अलग अलग तरीकों से लोगों की सहायता की है. शहर के रॉबिन्स ने लॉकडाउन के दौरान सीनियर पट्रॉल मिशन के द्वारा ज़रूरतमंद बुज़ुर्गों के घरों तक आवश्यक सामान पहुंचाया एवं शहर के अलग-अलग डिपार्टमेंट एवं बस्तियों में डेढ़ लाख से ज़्यादा दाल खिचड़ी के पैकेट का वितरण भी किया.

1 जुलाई से 15 अगस्त तक अपने मिशन 30 मिलियन के अंतर्गत 10 देशों में लोगों तक कच्चा राशन एवं सुरक्षा सामग्री पहुंचाने का कार्य किया. रॉबिंस ने 11 तारीख को स्वर्गीय कुलदीप निगम वृद्या आश्रम माना कैंप में एवं आज शहर में एल.जी. बी. टी. समुदाय के लोगों के लिए कच्चा राशन का वितरण कर स्वतंत्रता दिवस बड़े ही जोश और उल्लास के साथ मनाया. इस अवसर में संस्था की प्रमुख निकिता, फाउंडर मेंबर परविंदर सिंह, राजू,अभ्युदय एवं रॉबिन अक्षय, अंकित, पलाश, रितेश, अग्रीमा, अभिषेक, प्रभाकर और ट्रिप्तेज उपस्थित रहे.