हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर के 42 वर्षीय एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर खुदकुशी कर ली है. मृतक का नाम चंद्रहास कोर्राम है. वह बीती रात परिजनों को मर जाने की बात कहकर घर से निकला था. आज उसकी लाश बुरी तरह से जली हुई मिली. मामला खमतराई थाना क्षेत्र के बंजारी चौकी का है.

पुलिस के मुताबिक, बंजारी नगर निवासी चंद्रहास कोर्राम शुक्रवार रात में 3 बजे अपने घर से निकला था. घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था. 6 बजे सुबह काली मंदिर स्थित बरगद के पेड़ के पास उसका जला हुआ शव मिला. मामला पहले संदिग्ध लग रहा था, लेकिन पूरी छानबीन की गई तो पता चला कि इसने पेड़ में चढ़कर आग लगाई थी. पेड़ में जला हुआ था.

मृतक शराब पीकर हमेशा मर जाने की बात कहता था. शुक्रवार को भी परिजनों को मर जाने की बात कहकर निकला था. बीच में इसे पुलिस द्वारा भी समझाइश भी दी गई थी. मृतक के दो बच्चे है. घर में ही किराना दुकान चलाता था.