हरिओम श्रीवास,मस्तूरी। बिलासपुर जिले के मस्तूरी स्थित पचपेड़ी थाने में आज जो वाक्या हुई है, यदि यह घटना सच है, तो बेहद शर्मनाक है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि घटना चौंकाने वाली है और इससे कई सवाल भी खड़े होंगे. पचपेड़ी थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों पर आरोप लगा है कि छेड़छाड़ की शिकायत करने पहुंची गर्भवती महिला और पति के साथ पुलिस वालों ने अभद्रता और बदसलूकी करते हुए मारपीट की है. मामला एसपी तक पहुंचने के बाद प्रशांत अग्रवाल ने सीएसपी को जांच का जिम्मा सौंप दिया है.
जानकारी के मुताबिक मस्तूरी के विद्याडीह (टाँगर) निवासी गर्भवती महिला अपने पति महादेव खुटे और देवर के साथ छेड़छाड़ की शिकायत करने पचपेड़ी थाने पहुंची थी. लेकिन यहां भी उसके साथ बदसलूकी की गई. महिला के पति का आरोप है कि जैसे ही घटना की जानकारी पुलिसवालों की दी गई, उतने में ही पुलिसकर्मी गालियां देने लगे. जब इस घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो खांडेकर और टण्डन नाम के पुलिसकर्मी ने तीनों के साथ मारपीट किया. पति ने पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक को देकर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.
बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने lalluram.com से बातचीत में कहा कि थाने में मारपीट की सूचना मिली है. जिस पर थाने में लगा सीसीटीवी चेक कर पूरे मामले की जांच का जिम्मा सीएसपी डेविड को सौंपा गया है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
इस संबंध में थाना प्रभारी एमडी अंनत का कहना है कि थाने में पुलिसकर्मियों ने किसी के साथ मारपीट नहीं किया है. पुलिस के ऊपर ऐसे आरोप लगते रहते हैं. कोई भी कुछ भी आरोप लगा देते है. उन्होंने ये भी कहा कि महिला की शिकायत के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है.
इस घटना में कितनी सच्चाई है ? क्या पति-पत्नी मिलकर पुलिस वालों पर झूठा आरोप लगा रहे है ? या फिर थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी पूरे घटना क्रम पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे है ? हालांकि यह सब जांच का विषय है और इसके बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा.