हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर में प्रतिबंधित कफ सिरप के जखीरे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार हुआ है. वहीं दो आरोपी मौके से फरार हो गया. आरोपियों के कब्जे 47 सौ कफ सिरप की बोतल जब्त की गई है. इसके साथ ही पुलिस ने एक कार भी जब्त किया है. जब्त कफ सिरप की कीमत लगभग 4 लाख 65 हजार रुपए आंकी गई है.

आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. प्रतिबंधित नशे के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि इसी नेटर्वक से जुड़े तीन मुख्य आरोपियों को पहले भी गिरफ्तार किया गया है. अभी कुछ दिनों पूर्व ही थाना गंज, कोतवाली एवं मौदहापारा क्षेत्र में कफ सिरप एवं चरस का जखीरा जब्त किया गया था.

इसे भी पढ़े- नेशनल हाईवे में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने मोटर साइकिल सवार पिता-पुत्र को रौंदा, एक की मौत

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कोतवाली थाना क्षेत्र के पचपेड़ी नाका के देवी लक्ष्मी नर्सिग होम के पास तीन व्यक्ति नशीली सिरप की बिक्री करने ग्राहक खोज रहे हैं. जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली डीसी पटेल के नेतृत्व में योजना बनाकर एक विशेष टीम का गठन किया गया. मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी व तस्दीकी प्रारंभ की गई.

इसे भी पढ़े- सीएम भूपेश ने छत्तीसगढ़ी भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने पीएम मोदी को लिखा पत्र, व्याकरण समेत अन्य क्षेत्रीय बोलियों को लेकर कही ये महत्वपूर्ण बात…

देवी लक्ष्मी नर्सिग होम के पास तीन व्यक्ति को नशीली सिरप बिक्री करते पाये जाने पर रंगे हाथ पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम योगेश देवांगन, विष्णु सोनी एवं अजय चौहान बताया. आरोपियों ने बताया कि कार क्रमांक CG 04.WV.7537 में नशीली सीरप रखा हुआ है. कार तलाशी लेने पर उनके कब्जे में 33 कार्टून में लगभग 4752 नशीली सीरप रखा होना पाया गया.

इसे भी पढ़े- 16 वर्षीय नाबालिग को पहले पिलाई शराब, फिर सामूहिक दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, 24 घंटे के भीतर ही धरदबोचे गए आरोपी

पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ किया तो आरोपियों ने बताया कि नशीली सीरप रखने व बेचने के संबंध में कोई कानूनी दस्तावेज नहीं है तथा यह भी बताया कि उक्त नशीली सीरप का नेटवर्क दिल्ली से जुड़ा है. प्रेम झा और शैलेन्द्र ताम्बोली जो कि दिल्ली में रहते है वे ही दिल्ली से माल की सप्लाई करते हैं. उन्हीं का नेटवर्क यहां काम करता है.

इसे भी पढ़े- लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, भारत में शुरू होगा नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, हर भारतवासी का होगा यूनिक आइडेंटिटी नंबर, जानिए इसके बारे में…

फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 21(सी) नारकोटिक ड्रग्स एण्ड साईक्रोट्रोपिक सब्ससटानसिस एक्ट 1985 के तहत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.