रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार 15 अगस्त को 428 नए मरीज सामने आए है, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है. राहत बात यह है कि 189 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. बिलासपुर नगर निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सभापति के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद महापौर रामशरण यादव ने सभी पार्षदों और नगर निगम के कर्मचारियों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है.
आज मिले नए 428 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से रायपुर से 217, दुर्ग से 49, बिलासपुर से 25, रायगढ़ से 19, राजनांदगांव से 16, सरगुजा व कोण्डागांव से 14-14, महासमुंद से 13, सुकमा से 09, कबीरधाम व बलौदाबाजार से 07-07, कोरिया से 06, नारायणपुर से 05, गरियाबंद, सूरजपुर, कांकेर व अन्य राज्य से 04-04, बेमेतरा से 03, बालोद, धमतरी व जांजगीर-चांपा से 02-02, बलरामपुर व जशपुर से 01-01 मरीज शामिल है. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है.
राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 हजार 987 पहुंच गई है. जिनमें से 10 हजार 46 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है, जबकि 4 हजार 807 मरीज सक्रिय हैं. वहीं प्रदेश में अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है.