स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इस तरह आज क्रिकेट जगत के दो सितारों ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया. सुरेश रैना ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट कर यह ऐलान किया है. रैना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि वो भी इस यात्रा में शामिल हो रहे है.
सुरैश रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘माही आपके साथ खेलना अच्छा था. पूरे दिल से गर्व के साथ, मैं आपकी इस यात्रा में शामिल होना चाहता हूं. थैंक यू इंडिया. जय हिन्द!’
बता दें कि इससे कुछ देर पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था. एमएस धोनी ने एक भावुक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा कि आपके प्यार के लिए बहुत बहुत धन्यवाद है. आज शाम 7.29 से मुझे रिटायर्ड माना जाए.