रायपुर। प्रदेश के समस्त कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की मांग के लिए आज देशव्यापी अभियान ट्विटर पर चलाया था. जिसमें प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय को टैग कर #NPS_QUIT_INDIA हैशटैग का कैम्पेन चलाया गया, जो आज शाम को टॉप ट्रेंड करने लगा. संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत, प्रदेश संयोजक वीरेंद्र दुबे और संजय शर्मा, प्रदेश सहसंयोजक धर्मेश शर्मा, चंद्रशेखर तिवारी, सुनील सिंग, गजराज राजपूत, डॉ सांत्वना राजपूत, सत्येंद्र सिंह आदि के नेतृत्व में प्रदेश में आज चलाये अभियान की सफलता के लिए इस अभियान में शामिल समस्त NPS कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया. पुरानी पेंशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए NPS की समाप्ति तक सक्रियता बनाये रखने का आग्रह किया.

उल्लेखनीय है कि आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कर्मचारियों ने NPS से आजादी का मुहिम चलाया और ट्वीटर पर #NPS_QUIT_INDIA का हैशटैग चलाया. दोपहर 3:30 बजे यह हैशटैग 25 वें नम्बर पर था, पर शाम 6 बजे तक आज यह टॉप ट्रेंड करते हुए पहले नम्बर पर काबिज हो गया. दूसरे नम्बर पर अभिनेता सुशांत सिंह के लिए चलाए जा रहे वैश्विक अभियान का हैशटैग रहा, जबकि इंडियन इंडिपेंडेंस डे 2020 का हैशटैग तीसरे स्थान पर रहा.