नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस एक ऐसा अवसर होता है, जब हम उन वीर शहीदों को याद करते हैं, जिन्होंने हमें विदेशियों की गुलामी से मुक्ति दिलाई. इस अवसर पर हम उस जन्मभूमि को भी प्रणाम करते हैं, जिसमें चिरकाल से हमारी पीढ़ियां फलती-फूलती और पनपती रही है. इस अवसर पर राजकोट के मारवाड यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विदेशी छात्र-छात्राओं ने इस शानदार तरीके से ‘वंदे मातरम’ को गाया, जिससे आपका दिल भी पिघल जाएगा.
Melodious rendition of #VandeMataram by #ICCR students at Marwadi University on the occasion of #74thIndependenceDay. #AtmaNirbharBharat#ICCRCelebratingCulture pic.twitter.com/y1EyvRX3uP
— ICCR (@iccr_hq) August 15, 2020