नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर एक बार फिर हमला बोला है. राहुल गांधी ने अमेरिकी अखबार के हवाले ट्वीट कर कहा कि ‘बीजेपी,आरएसएस भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप को नियंत्रित करते हैं. वे इसके माध्यम से फर्जी खबरें और नफरत फैलाते हैं. इसका इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए करते हैं. आखिरकार, अमेरिकी मीडिया फेसबुक के बारे में सच्चाई के साथ सामने आया है.’

इससे पहले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साथा था. राहुल ने लिखा कि ‘सभी को भारतीय सेना की क्षमता और शौर्य पर विश्वास है सिवाय प्रधानमंत्री के- जिनकी कायरता ने ही चीन को हमारी ज़मीन लेने दी। जिनका झूठ सुनिश्चित करेगा कि वो चीन के पास ही रहेगी’
अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट में भाजपा नेता टी.राजा का जिक्र किया गया है. इस पोस्ट में टी राजा ने कहा था कि रोहिंग्या मुसलमानों को गोली मार देनी चाहिए. उन्होंने मुस्लिमों को देशद्रोही बताया था और मस्जिद गिराने की भी धमकी दी थी. इसका विरोध फेसबुक की कर्मचारी ने किया था और इसे कंपनी के नियमों के खिलाफ माना था. लेकिन कंपनी के भारत में बैठने वाले वरिष्ठ कर्मचारियों ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. अब फेसबुक की विश्वसनीयता को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.

दिग्विजय सिंह ने रविवार को ट्वीट किया कि मार्क जकरबर्ग प्लीज इस कुछ बोलिए. प्रधानमंत्री मोदी के समर्थक अंखी दास को फेसबुक में नियुक्त किया गया, जो खुशी-खुशी मुस्लिम विरोधी पोस्ट को सोशल मीडिया पर अप्रूव करता है. आपने साबित कर दिया कि आप जो उपदेश देते हैं उसका पालन नहीं करते.