शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी रायपुर में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. युवक की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी और उसका अपनी पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता था. इसी बात को लेकर उसने घर में ही फांसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
पूरा मामला मौदहापारा थाना इलाके का है. मृतक युवक की पहचान 26 वर्षीय समीन खान के रूप में हुई है, जो कि मेरठ का रहने वाला है. समीन की तीन महीने पहले शादी हुई थी. जिसके बाद वो अपने भाई और पत्नी के साथ मौहदापारा में रहता था. इसी बीच आए दिन उसका पत्नी के साथ विवाद होते रहता था. जिससे वो काफी परेशान रहता था.
पत्नी की प्रताड़ना से आहत होकर उसने शाम को घर में ही फांसी लगा लिया. भाई ने उसे फांसी पर लटकते देखा, तो तत्काल उतारकर अस्पताल में इलाज के लिए ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कोतवाली सीएसपी देवचरण पटेल ने का कहना है कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है. पूरे मामले में आगे और जांच की जा रही है.