रोहित कश्यप,मुंगेली। जिले के फास्टरपुर थाना क्षेत्र के कोसमतरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई है. जिस वक्त यह घटना घटी दोनों खेत में काम कर रहे थे.
फास्टरपुर थाना प्रभारी अंजोर चतुर्वेदी के मुताबिक रामफल और रजनी चंद्राकर आज सुबह 8 बजे से खेत में काम कर रहे थे, तभी दोपहर के समय अचानक जोरदार गरज चमक के साथ बारिश होने लगी. इस दौरान आकाशीय बिजली की गाज पति-पत्नी पर मौत का कहर बनकर टूट पड़ा और मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया.
इस घटना के बाद जहाँ मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है, तो वही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. बहरहाल पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है, लेकिन समय अधिक हो जाने की वजह से अभी मृत बॉडी का पीएम नहीं हो पाया है.