रायपुर। बिलासपुर जिले के रतनपुर खूंटाघाट के तेज बहाव में फंसे युवक का आज रेस्क्यू किया गया. इंडियन एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर ने युवक को तेज बहाव से बाहर निकाला. एयर फोर्स के इस कार्य को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सलाम किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, सलाम है आपको. खूंटाघाट में तेज बहाव के बीच फंसे युवक को आज रेस्क्यू किया गया है.आपकी हिम्मत और संकल्प शक्ति एक बार फिर साबित हुई है. हम सब छत्तीसगढ़वासी भारतीय वायुसेना सहित बचाव में जुटी समस्त टीम को बधाई देते हैं. नभःस्पृशं दीप्तम्.
सलाम है आपको @IAF_MCC
खूंटाघाट में तेज बहाव के बीच फंसे युवक को आज रेस्क्यू किया गया है। आपकी हिम्मत और संकल्प शक्ति एक बार फिर साबित हुई है।
हम सब छत्तीसगढ़वासी भारतीय वायुसेना सहित बचाव में जुटी समस्त टीम को बधाई देते हैं।
नभःस्पृशं दीप्तम्🇮🇳 https://t.co/0WdmbMlXWD
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 17, 2020
बता दें कि एक युवक रविवार शाम को तेज बहाव के बीच फंस गया था. उसने पेड़ के सहारे पूरी रात गुजारी. सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे मौके पर एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर पहुंचा. इसे देखने आस-पास के लोग भारी संख्या में जुटे थे. एयर फोर्स के जवान ने रस्सी के सहारे ऊपर खींचकर रेस्क्यू किया.
इसे भी पढ़े-देखें VIDEO : तेज बहाव में रातभर पेड़ के सहारे फंसा रहा युवक, सुबह सेना के हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू…
युवक को mi-17 द्वारा पुलिस एवं एयरफोर्स के सहयोग से रेस्क्यू अभियान के तहत सुरक्षित रायपुर लाया गया. उसकी हालत अभी सामान्य है. बता दें कि युवक का नाम जितेंद्र कुमार कश्यप पिता हंस राम कश्यप (34 वर्ष) है. वह ग्राम ग्राम- गिधौरी थाना रतनपुर का रहने वाला है. जितेंद्र को एंबुलेंस में बैठाकर तत्काल रामकृष्ण रवाना किया गया.
पूर्व मुख्यमंत्री ने भी सराहा
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी ट्विट कर एयरफोर्स के जवानों की सराहना की है लिखा कि – आज एयरफोर्स के जवानों के कौशल व ज़ज़्बे ने बिलासपुर के एक युवक की जान बचा ली। युवक खूंटाघाट डैम में फंस गया था जिसे हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू कर सुरक्षित बचाया गया। मैं इस साहसिक कार्य के लिए @IAF_MCC को बधाई देता हूँ और युवक के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
आज एयरफोर्स के जवानों के कौशल व ज़ज़्बे ने बिलासपुर के एक युवक की जान बचा ली। युवक
खूंटाघाट डैम में फंस गया था जिसे हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू कर सुरक्षित बचाया गया।मैं इस साहसिक कार्य के लिए @IAF_MCC को बधाई देता हूँ और युवक के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। https://t.co/DhGuENphXD
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 17, 2020