स्पोर्ट्स डेस्क– एम एस धोनी ने 15 अगस्त को अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया, जिसके बाद से अब ये कयासों का दौर जारी है कि आखिर कप्तान एम एस धोनी ने 15 अगस्त को ही क्यों लिया संन्यास और फिर 15 अगस्त और 19.29 के समय का क्या है कनेक्शन, क्योंकि एम एस धोनी के हर फैसले के पीछे कोई न कोई राज छिपा होता है, जिसे लेकर अब अलग अलग लोग अलग अलग बातें कर रहे हैं। उन्हें करीब से जानने वाले लोगों का मानना है कि दिन का चुनाव महज इत्तफाक नहीं है। करीबी बताते हैं कि धोनी ने यह फैसला पहले ही ले लिया था, लेकिन घोषणा के लिए दिन का चुनाव बहुत सोच-विचार कर किया है।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने 15 अगस्त को संन्यास का ऐलान किया और ये दिन उनकी मां और देश दोनों के लिहाज से ही खास था।
एम एस धोनी के पारिवारिक सूत्रों की मानें तो धोनी की मां देवकी का जन्मदिन 15 अगस्त को ही है, इतना ही नहीं मां के जन्म का समय भी शाम 19.29 ही है। और एम एस धोनी का उनकी मां से जुड़ाव भी बहुत ज्यादा है, एम एस धोनी कई बार ये बात कह भी चुके हैं कि परिवार में मां उनके सबसे करीब है, स्कूल के समय क्रिकेट खेलने के समय मां और बहन उनका साथ देती थीं, संन्यास की घोषणा करने के बाद उन्होंने अपने परिवार के लोगों से बात भी की थी।
गौरतलब है कि एम एस धोनी के इंटरनेशऩल क्रिकेट से संन्यास के बाद अब उनमें काफी निराशा है, उनके फैंस अभी उन्हें और खेलते देखना चाहते थे, तो वहीं क्रिकेट के कई जानकार उनके इस फैसले की तारीफ भी कर रहे हैं।