दिल्ली। देश की जानी मानी महिला उद्यमी और बायोकॉन की प्रमुख किरण मजूमदार शॉ को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। उन्होने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

बायोकॉन की मुखिया ने बताया कि वो भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद कोविड संक्रमितों में शामिल हो गई हैं। उनमें फिलहाल कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। गौरतलब है कि बैंगलुरु स्थित बायोकॉन देश की उन कंपनियों में से है जो कोरोना से लड़ने की दवा तैयार करने की कोशिशों में जुटी हुई है।

बायोकॉन को पिछले महीने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से कोविड के इलाज के लिए एक दवा के इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी। किरण मजूमदार शॉ ने रूस द्वारा विकसित वैक्सीन की काफी आलोचना की थी और इस वैक्सीन के प्रभावी होने पर सवाल भी खड़े किए थे। उनके मुताबिक रूस की वैक्सीन के परीक्षणों के आंकड़े सामने नहीं हैं और दुनिया भर में इससे भी उन्नत परीक्षण जारी हैं।