रायपुर। पिछले कुछ महीनों से अगले मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी में सार्वजनिक रुप से बहस शुरु हो गई है. पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय के बयान के बाद अब प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने भी उनके सुर में अपना सुर मिला दिया है.

पैकरा ने बिलासपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला राष्ट्रीय कार्यकारिणी ही करेगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि प्रदेश में पार्टी चौथी बार भी चुनाव मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में ही लड़ेगी. सीएम का फैसला राष्ट्रीय कार्यकारिणी में होगा.

आपको बता दें कि सरोज पाण्डेय ने कोरबा में भाजपा की कार्यसमिति की बैठक के दौरान यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि अगला मुख्यमंत्री पार्टी नेतृत्व तय करेगा. सरोज पाण्डेय ने रविवार को राजधानी रायपुर में हुई कार्यसमिति की बैठक के दौरान अपने बयान को फिर से दोहराया और कहा कि वे तथ्यों के आधार पर ही कह रही हैं.

सरोज पाण्डेय के इन शब्दों ने सियासी हल्कों में फिर से भूचाल ला दिया है जिसके बाद विरोधियों ने सवाल उठाने शुुरु कर दिए हैं.