भुवनेश्वर। ओडिसा राज्य जीएसटी ने फर्जी इनवॉइस के जरिए 700 करोड़ रुपए से अधिक की गड़बड़ी करने वाले जीएसटी रैकेट के सरगना कश्मीरा कुमार अग्रवाल को पकड़ने में कामयाबी पाई है. सरगना इतना शातिर है कि उसने 129 करोड़ रुपए के बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट के नाम पर 712 करोड़ रुपए के फर्जी इनवॉयस बना डाले.

जानकारी के अनुसार, मधुमिता स्टील्स इण्डस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक कश्मीरा कुमार अग्रवाल को संबलपुर से गिरफ्तार किया गया है. अग्रवाल लंबे समय से जीएसटी इन्फोर्समेंस स्क्वॉड के नजर में थे. स्थिति की जानकारी होने की वजह से अग्रवाल अपना ठिकाना लगातार बदल रहा था. जारी किए गए बयान के अनुसार, इस दौरान अग्रवाल कभी राउरकेला, तो कभी हरियाणा, कभी टाटा तो कभी संबलपुर को अपना ठिकाना बना रहा था. आखिरकार इन्फोर्समेंट स्क्वॉड की टीम की मेहनत रंग लाई और उसे संबलपुर से धर दबोचा गया. मामले में अन्य आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं.

जीएसडी अधिकारियों ने फर्जी ट्रांजेक्शन की पड़ताल के साथ ईवे बिल के ट्रांजेक्शन के साथ खुफिया जानकारी और 14 व्यासायिक प्रतिष्ठानों की एक साथ भौतिक पड़ताल की, जिसमें पाया गया कि ये व्यावसायिक प्रतिष्ठान वास्तव में हैं ही नहीं, सबकुछ फर्जीवाड़ा चल रहा है. इन फर्जी फर्मों के मालिकों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उनका कोई कारोबार नहीं है, न ही कोई खरीदीबिक्री कर रहे हैं. जो भी कारोबार या लेनदेन बताया जा रहा है वह सब बिना किसी वास्तविक रिसिप्ट या वस्तुओं की आपूर्ति के बगैर कागजों में ही हो रहा है.