शिवम मिश्रा, रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज देखिए देश-दुनिया के आँकड़े, अमित शाह की तबियत, संक्रमित मरीज का बदला शव, एक और मंत्री संक्रमित, विधानसभा के 20 कर्मचारी पॉजिटिव. देखिए पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर.
दुनियाभर में कोरोना का कहर
दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2.18 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 7.74 लाख के करीब पहुंच गया है. अमेरिका में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 1.73 लाख से भी ज्यादा हो गई है. वहीं, भारत में अब तक संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 27 लाख के पार पहुंच गई है. इसके अलावा अभी तक 51 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है और 19 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए हैं. बता दे की भारत में 6 राज्य ऐसे हैं जहां पिछले 24 घंटे में एक भी व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत नहीं हुई है. अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण एक भी मौत नहीं हुई है.
अमित शाह एम्स में भर्ती
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को नई दिल्ली के एम्स हास्पिटल में भर्ती कराया गया. देर रात बुखार और अन्य दिक्कतों के चलते उन्हें हास्पिटलाईज कराया गया है. एम्स में डॉक्टरों की एक टीम उनकी हालत पर नजर बनाए हुए है. हाल में ही अमित शाह कोरोना से ठीक होकर घर लौटे थे. एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में डॉक्टर्स की टीम उनकी हालात पर नजर बनाए हुए है. बता दे की 14 अगस्त को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना की रिपार्ट निगेटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें मेदांता हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई थी और उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई थी.
संक्रमित मरीज का बदला शव
लखनऊ में एक अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मृतक का शव बदलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने श्मशान घाट पर जमकर हंगामा किया. बवाल के एक दिन बाद अस्पताल प्रशासन ने शव ढूंढ कर परिजनों को सुपुर्द किया. परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक की बॉडी से चेन, कैश और सोने की अंगूठी गायब है. फिलहाल, आनन-फानन में जिलाधिकारी ने इस पूरी घटना के लिए मजिस्ट्रेट के जांच के आदेश दिए हैं.
मंत्री अतुल गर्ग संक्रमित़
उत्तर प्रदेश सरकार के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद उन्हें आइसोलेट किया गया है. गौरतलब है कि योगी सरकार के कई मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से दो मंत्रियों कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की मौत हो गई थी. बता दे की इससे पहले योगी सरकार के कुल आठ मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी शामिल हैं.
विधानसभा के 20 कर्मचारी संक्रमित
उत्तर प्रदेश में मॉनसून सत्र शूरू होने से पहले ही विधानसभा के 20 स्टाफ टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा और अन्य करीब 600 कर्मचारियों का टेस्ट किया गया था. कोरोना पॉजिटिव मिले विधानसभा के स्टाफ में सुरक्षा गार्ड भी शामिल हैं. उत्तर प्रेदश विधानसभा का मॉनसून सत्र 20 अगस्त से शुरू हो रहा है. मॉनसून सत्र से पहले सभी विधायकों और विधानसभा के सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराने को कहा गया था. विधानसभा का मॉनसून सत्र तीन दिन का होगा.
देखिए मेडिकल बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=k0Y4ISGaODU[/embedyt]