तूतीकोरिन। तमिलनाडु के तूतीकोरिन में एक बदमाश ने पुलिस की टीम पर देसी बम से हमला कर दिया। इस हमले में एक कांस्टेबल की मौत हो गई। कांस्टेबल की मौत पर सीएम के. पलानीस्वामी ने दुख जताया और मृतक कांस्टेबल के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।
अधिकारियों के मुताबिक पुलिस दुरई मुथू नामक एक कुख्यात बदमाश को पकड़ने मनाक्करई क्षेत्र गई थी। इस दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर एक के बाद एक दो देसी बम फेंका। जिसमें एक बम फट गया, इस हमले में कांस्टेबल सुब्रमण्यम के सिर में गंभीर चोट आई औऱ मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना में बम फेंकते वक्त बदमाश मुथू के हाथ में भी चोट आई, जिसे तिरुनेवेली स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मुथू के ऊपर हत्या के दो सहित कई मामले चल रहे हैं।
सीएम पलानीस्वामी ने कांस्टेबल सुब्रमण्यम की मृत्यु पर दुख जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कांस्टेबल के परिवार के लिए 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी आश्वासन दिया।