कोटा। दुष्कर्म के आरोप पर कबीरधाम 17वीं बटालियन के आरक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. आरक्षक पर उससे उम्र में 13 साल बड़ी प्रेमिका ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार, ग्राम सेमरा चपोरा निवासी आरक्षक 24 वर्षीय भूपेंद्र साहू की मोबाइल के माध्यम से कर्रा नवापारा निवासी 37 वर्षीय महिला के संपर्क हुआ था. धीरे-धीरे दोनों के बीच रोजाना बातचीत होने लगी. साल 2017 में मोबाइल फोन से शुरू हुआ संबंध वर्ष 2020 तक आते-आते संबंध और प्रगाढ़ हो गया.
महिला का आरोप है कि इस दौरान युवक ने शादी का झांसा देकर उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाया, और अब युवक शादी करने से इंकार कर रहा है. यही नहीं महिला का कहना है कि आरोपी युवक उससे धन बनवाने सहित अन्य खर्च के नाम पर 10 से 12 लाख रुपए तक ऐंठ चुका है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर 17 वी बटालियन में पदस्थ आरक्षक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.