दिल्ली। लोग अपने काम और सोच से बड़े होते हैं।तमिलनाडु के मदुरै में एक भिखारी की दरियादिली ने करोड़ों लोगों के दिल जीत लिये।
मदुरै के भिखारी पोल पांडियन ने तमिलनाडु के कोरोना राहत कोष में 90 हजार रुपये दान देकर मिसाल पेश की है। दरअसल, तमिलनाडु में कोरोना ने काफी कहर बरपाया है। इस बारे में पांडियन ने अपने स्तर से कुछ सार्थक करने की सोची और उसने बड़ी मेहनत से इकट्ठा किये गये पैसे कोरोना कोष में दान करने का फैसला लिया। मदुरै के जिलाधिकारी ने पांडियन के इस काम की जमकर तारीफ की। इससे पहले भी पांडियन ने मई में जिले के कलेक्टर टीजी विनय को दस हजार रुपये की राशि दान की थी।
पांडियन ने कहा कि मैंने उस वक्त ये राशि शिक्षा के क्षेत्र में मदद करने के लिए सरकार को दी थी लेकिन इस बार कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 90 हजार रुपये की राशि दान की है ताकि जरूरतमंदों की मदद हो सके और कोरोना से लड़ाई में मैं भी अपने स्तर से यथासंभव योगदान दे सकूं। पांडियन के इस काम की काफी सराहना हो रही है।