रायपुर। कोरोना काल में बिना मदद मांगे बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लोगों के लिए अपना हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. सरकारें भाले ही सब कुछ होने के बावजूद भी दूसरों की मदद न करें, लेकिन सोनू सूद सबके लिए सहारा बन रहे हैं. इसी बीच छत्तीसगढ़ में भी एक युवती की मदद के लिए आगे आए है. इसके लिए एक्टर की जितनी भी तारीफ की जाए कम है.
दरअसल छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिससे पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. 15-16 अगस्त की दरम्यानी रात कोमला गांव निवासी अंजली का घर बारिश के कारण ढह गया था. घर तबाह होने पर उसे जितनी दुखी नहीं हुई, उससे कहीं ज्यादा दुखी उसे उसकी पुस्तकें भीग जाने पर हुई.
आदिवासी गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली अंजली के लिए दूसरी किताबें खरीदना संभव नहीं था. इसलिए अंजली पुस्तकों को बांस की टोकरी से निकालते हुए फूट-फूट कर रोने लगती है. किताबों के प्रति उसका प्रेम देख स्थानीय पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने इसका वीडियो बनाया और ट्विटर पर ट्वीट कर दिया.
इस वीडियो पर आज सोनू सूद की नजर पड़ी और वो अपने आप को रोक नहीं पाए. किताबों के प्रति प्रेम और अंजली की आंखों आंसू देखकर वो मदद के लिए आगे आए है. सोनू ने ट्वीट कर कहा कि आंसू पोंछ ले बहन, किताबें भी नयीं होंगी, घर भी नया होगा. इससे पहले भी सोनू सूद हजारों लोगों की मदद कर चुके है. बिना कुछ सोंचे समझें, गरीबी-अमीरी देखे ही वो उनका सहारा बन जाते है. मदद किए जाने के बाद लोग जिस तरह से सोनू का शुक्रियादा करते हैं, उनकी आंखों से आंसू छलक जाते हैं.
आंसू पोंछ ले बहन…
किताबें भी नयीं होंगी..
घर भी नया होगा। https://t.co/crLh48yCLr— sonu sood (@SonuSood) August 19, 2020
प्रशासन ने एक लाख का सौंपा चेक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप कोमला निवासी अंजलि कुड़ियम को बाढ़ से क्षतिग्रस्त मकान के पुर्ननिर्माण के लिए 1 लाख एक हजार 900 रूपए की सहायता राशि का चेक दिया गया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने अंजलि को पीएटी की तैयारी के लिए किताबें दी गई है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप कोमला निवासी अंजलि कुड़ियम को बाढ़ से क्षतिग्रस्त मकान के पुर्ननिर्माण हेतु एक लाख एक हजार 9 सौ रूपए सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा अंजलि को पीएटी की तैयारी हेतु किताबें दी गयी। pic.twitter.com/XleVUcyc93
— Bijapur (@DistrictBijapur) August 19, 2020
कांग्रेस ने सोनू सूद को दिया यह जवाब
कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने ट्वीट कर कहा कि सोनू सूद जी आपकी सद्भावना का सम्मान है, लेकिन छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार है, जो अपने राज्य की बेटियों का ख्याल रखने के लिए सक्षम है. बहुत जल्द बिटिया को नई किताबें और घर मिल जाएगा. जिम्मेदार लोगों से बात हो चुकी है. आपकी सद्भावना के लिए एक बार फिर से धन्यवाद.
सोनू सूद जी आपकी सद्भावना का सम्मान है लेकिन छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल जी की सरकार है जो अपने राज्य की बेटियों का ख्याल रखने के लिए सक्षम है। बहुत जल्द बिटिया को नई किताबें और घर मिल जाएगा जिम्मेदार लोगों से बात हो चुकी है। आपकी सद्भावना के लिए एक बार फिर से धन्यवाद। https://t.co/0gyXJYqCdu
— R. P. Singh (@rpsinghraipur) August 19, 2020
बता दें कि बीजापुर जिला धुर नक्सल इलाका है. इसका नाम सुनते ही लोगों के जहन गोलियों की गूंज सुनाई देने लगती है. लेकिन अब बच्चे बढ़ाई कर जिले का नाम रौशन कर रहे है. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से बीजापुर जिले में मुसलाधार बारिश हो रही है. यहां स्थिति ऐसी हो गई है कि बाढ़ के चलते घर डूब गए, लोग तेज बहाव पानी में फंसे हुए है. बाढ़ से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन भी रेस्क्यू कर मदद में लगा हुआ है. जिससे सुरक्षित लोगों को बचाया जा सके और ज्यादा कुछ जनहानि न हो.