शिवम मिश्रा, रायपुर। पॉकेट बुलेटिन आज मोदी कैबिनेट का फैसला, भाजपा में कांग्रेस के विधायक, छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन नहीं, रमन का राहुल पर निशान, आईपीएल में छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.
मोदी कैबिनेट का फैसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी विस्तार से केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. देश के और 6 एयरपोर्ट का मैनेजमेंट और ऑपरेशन प्राइवेट प्लेयर को दिया गया है. इसके साथ ही नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (एनआरए) को अधीनस्थ पदों के लिए सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) आयोजित करने का अधिकार दे दिया गया है.
कांग्रेस के 5 विधायक भाजपा में
मणिपुर के पांच विधायक जिन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था, आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये हैं. बता दें कि ओकराम हेनरी सिंह, सीएलपी नेता ओकराम इबोबी सिंह के भतीजे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा और मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह की उपस्थिति में हुए एक कार्यक्रम में इन नेताओं को बीजेपी में शामिल किया गया.
छत्तीसगढ़ में अब लॉकडाउन नहीं
छत्तीसगढ़ में अब आगे लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही बाजारों में दुकानों को भी फुल टाइम खोले जाने पर विचार चल रहा है. यह फैसला कलेक्ट्रेट के रेडक्रॉस भवन में हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया है. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर जनप्रतिनिधियों और अफसरों के सुझाव आएं हैं. उन पर विचार विमर्श कर लॉकडाउन के विषय में नई गाइडलाइन तैयार कर जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.
रमन का राहुल पर निशना
प्रधानमंत्री राहत कोष को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राहुल गांधी के साथ कांग्रेस पर तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद भी क्या राहुल गांधी को रिलांच करने की असफल कोशिश में जुटी कांग्रेस कोई सबक लेगी या नहीं.डॉ. रमन सिंह ने पीएम केयर फंड को लेकर दो ट्वीट किया. पहले डॉ. सिंह ने कहा कि कोरोना काल में पीएम केयर पंड ने लोगों की काफी मदद की है, लेकिन राहुल गांधी इसे लेकर लगातार भ्रम व झूठ फैला रहे हैं.
IPL में छत्तीसगढ़ का खिलाड़ी
आईपीएल के लिए तैयारी शुरू हो गई है. इस साल यूएई में होने वाली प्रतियोगिता में राजस्थान रॉयल की ओर से छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह खलेंगे. भिलाई के शशांक सिंह को राजस्थान रॉयल नेबतौर रिटेन प्लेयर 30 लाख रुपए नीलामी में हासिल किया है.मूलत: भिलाई के रहने वाले शशांक सिंह पहले मुंबई रणPostजी टीम की ओर से खेला करते थे, पिछले साल वे छत्तीसगढ़ रणजी टीम में शामिल हुए. फिलहाल, मुंबई में रह रहे ऑलराउंडर शशांक गुरुवार को आईपीएल के लिए गुरुवार को दुबई रवाना होंगे.
देखिए पॉकेट बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=IBc9yGbTIJE[/embedyt]