स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-13 का आयोजन इस बार यूएई में होने जा रहा है क्योंकि भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है, आईपीएल का आयोजन हो और वो सुर्खियों में न हों ऐसा हो ही नहीं सकता, जब से इस कोरोनाकाल में आईपीएल के आयोजन कराने का ऐलान हुआ है, उसके बाद से ही एक बात जो जोर पकड़ने लगी थी वो था कि चाईनीज मोबाईल कंपनी वीवो को आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर से हटाया जाए, पहले तो बीसीसीआई ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया था, लेकिन फिर जब सोशल मीडिया से लेकर हर जगह इसका पुरजोर विरोध होने लगा, क्योंकि भारत-चीन सीमा विवाद भी अभी गरमाया हुआ है, ऐसे में बीसीसीआई ने अचानक ही वीवो को लेकर भी बड़ा फैसला किया, और उसे मौजूदा साल आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर से सस्पेंड कर दिया।
और फिर उसके बाद इस बात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ कि अब आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर की बाजी कौन जीतेगा, कई बड़ी कंपनियों ने दांव खेला, लेकिन इसमें ड्रीम11 बाजी जीतने में कामयाब रही।
और फिर ड्रीम 11 को आईपीएल का सीजन-13 के लिए टाइटल प्रायोजक भी बना दिया गया। लेकिन अब खबर आ रही है कि बीसीसीआई ने उसकी सशर्त तीन साल की बोली नामंजूर कर दी है। क्योंकि उसने साल 2021 और 2022 के लिए कम बोली लगाई
थी।
ड्रीम11 ने शिक्षा तकनीक से जुड़ी कंपनियां बाइजू और अनएकडेमी को पीछे छोड़कर टोटल 222 करोड़ रुपए में चार महीने 13 दिन के लिए प्रायोजन अधिकार हासिल किए, वो चीनी मोबाईल फोन कंपनी वीवो का स्थान लेगी।
बीसीसीआई ने आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल के मंगलवार को दिए गए बयान की पुष्टि करते हुए बुधवार को जारी प्रेस रिलीज में कहा है कि आईपीएल संचालन परिषद ने ड्रीम 11 को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए नया टाइटल प्रोयाजक घोषित किया है। ड्रीम11 स्पोर्टो टेक्नोलॉजी प्रा.लि. एक मुंबई, महाराष्ट्र स्थित भारतीय कंपनी है।
गौरतलब है कि ड्रीम11 का खेलों के साथ जुड़ाव पिछले कुछ सालों में बढ़ा है, और अभी वो टोटल 19 लीग से जुड़ा है, जबकि इंडियन प्रीमियर लगी की 6 फ्रेंचाईजी के साथ भी उसका करार है।