संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। लोरमी में अब जनपद अध्यक्ष मीना नरेश पाटले और उनके पति नरेश पाटले कोरोना की चपेट में आ गए हैं। अध्यक्ष के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जनपद हड़कंप मच गया है। इस खबर के बाद जनपद को सील कर दिया गया है और सभी 48 कर्मचारियों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

लोरमी जनपद पंचायत की सीईओ प्रीति पवार से बात की गई तो उन्होंने बताया की जनपद अध्यक्ष और जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसे देखते हुए जनपद पंचायत को तत्काल सील करने की कार्रवाई की गई है। 14 दिनों तक जनपद के सभी कर्मचारियों सहित संपर्क में आये सरपंच सचिवों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए निर्देशित किया गया है। इस दौरान शासकीय कार्य ठप न हो इसको देखते हुए शारधा के आई.टी.आई. भवन जहां से विधानसभा चुनाव का संचालन होता है, उस भवन से वैकल्पिक जनपद पंचायत कार्यालय के संचालन करने की अनुमति देने जिला अधिकारी से अनुमति मांगी गई है।ॉ